बस्ती, जनवरी 30 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव मर्डर केस में बुधवार को फोरेंसिक टीम के साथ हर्रैया पुलिस गनेशपुर स्थित घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने पहुंची। इस दौरान बारीकी से हुई छानबीन में घटनास्थल के पास से अधिवक्ता का जूता और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो के साइड से टूटा पार्ट बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने क्राइम सीन से अन्य जानकारियां जुटाईं। वारदात में अभी तक दो आरोपितों को पकड़ा जा चुका है, जबकि एक नामजद व विवेचना में सामने आए दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है। साथ ही स्कार्पियो भी बरामद नहीं हो सकी है। सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि हत्याकांड से जुड़े हर तथ्यों को इकट्ठा किया जा रहा है। फरार आरोपित जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बैदोलिया अजायब गांव निवासी चंद्रशेखर य...