हाजीपुर, अगस्त 18 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के अंदरकिला एसडीओ रोड में बीते 15 दिसंबर 2023 को बाइक सवार अपराधियों ने एक अधिवक्ता को गोली मारकर हत्या कर दिया था। इस मामले में अधिवक्ता की पत्नी ने अपने भतीजे निलेश कुमार एवं तेज प्रताप पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में तेज प्रताप यादव को घटना के कुछ ही दिन बाद गिरफ्तार कर लिया था,जबकि अधिवक्ता हत्या का मास्टरमाइंड निलेश पुलिस की आंख में धूलझोंक कर फरार चल रहा था। जिसे वैशाली पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से रोहिणी सेक्टर 35 नई दिल्ली से गिरफ्तार किया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता अमरेश कुमार की पारिवारिक संपत्ति विवाद के कारण उनके भतीजे निलेश कुमार,तेज प्रताप एवं अन्य दो साथियों के द्...