रांची, नवम्बर 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट परिसर में शुक्रवार को राज्य सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुक अधिवक्ताओं के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए तैयार किए गए पोर्टल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश भर से आए अधिवक्ता और झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में बताया गया कि योजना के प्रथम चरण में झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति में निबंधित 15,000 अधिवक्ताओं को शामिल किया गया है। पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया का डेमो भी प्रस्तुत किया गया। अधिकारियों ने योजना के मुख्य लाभ, बीमा कवरेज और ऑनलाइन पंजीकरण की चरणबद्ध जानकारी दी। पोर्टल पर पंजीकरण के लिए लाभुक अधिवक्ता वेबसाइट www.sehis.jharkhand.gov.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। लॉगिन...