प्रयागराज, सितम्बर 3 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस के यांत्रिक चौराहे के समीप एक अधिवक्ता और उसके साथियों संग मारपीट, लूटपाट, फायरिंग व दस लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हिस्ट्रीशीटर समेत पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। कालिंदीपुरम निवासी अधिवक्ता अरविंद प्रताप सिंह की तहरीर के अनुसार, खुल्दाबाद थाने की हिस्ट्रीशीटर विपिन गुप्ता उर्फ अल्लू ने सोमवार को अपने परिचित के माध्यम से अधिवक्ता परवेज खान को एक मामले के समझौते के लिए यांत्रिक चौराहे के पास बुलाया था। अधिवक्ता परवेज खान के साथ अरविंद प्रताप सिंह और जेपी पांडेय भी पहुंचे। आरोप है कि खुल्दाबाद निवासी विपिन गुप्ता अल्लू अपने चार साथी अंकित केसरवानी, उज्जवल केसरवानी, मयंक और राहुल यादव के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। जेब से जबरन 220...