अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बुलंदशहर के एक अधिवक्ता से मारपीट व लूटपाट के आरोप में पिता-पुत्र व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना करीब डेढ़ माह पहले की है। अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुर निवासी प्रह्लाद सिंह एडवोकेट ने सीजेएम न्यायालय में वाद दायर किया था। इसमें गांव के ही भूपेंद्र, उनके पिता इंद्रपाल को नामजद किया गया। इसमें कहा कि प्रह्लाद 16 अगस्त को अपने साथी धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट से एक मुकदमे के सिलसिले से मिलने अलीगढ़ आया था। जब वह अपने साथी अधिवक्ता के साथ बाइक से दीवानी कचहरी से सूतमिल चौराहे की तरफ जा रहे थे, तभी नुमाइश ग्राउंड के पास पीछे से एक बाइक पर बैठे तीन नकाबपोश आए। बीच में बैठे व्यक्ति के हाथ में तमंचा था। आरोपियों ने प्रह्लाद व ...