उन्नाव, नवम्बर 19 -- उन्नाव। तुर्कमान नगर निवासी अधिवक्ता पीयूष सिंह लोधी के साथ मारपीट का मामला शहर में चर्चा का विषय बना है। आरोप है कि पुलिस के दबाव में उनका मेडिकल परीक्षण ठीक ढंग से नहीं किया गया। बुधवार को आक्रोशित साथी अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और पीयूष का दोबारा मेडिकल कराने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने मेडिकल बोर्ड गठित कर री-मेडिकल कराने के आदेश दिए। दही थानाक्षेत्र के तुर्कमान नगर निवासी अधिवक्ता पीयूष सिंह लोधी का पड़ोसी उमेश लोधी से लंबे समय से विवाद चल रहा है। सोमवार रात करीब 11:30 बजे दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए। सूचना मिलने पर पहुंची पीआरवी ने दोनों पक्षों को शांत किया। उमेश के मुताबिक, पुलिस के जाते ही पीयूष ने गालीगलौज की। इस पर उन्होंने पुलिस को दोबारा सूचना दी। औद्योगिक चौकी में तैनात सिपाही शोभित व धर्मेंद्र मौक...