बाराबंकी, अप्रैल 28 -- मसौली। गोंडा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शहावपुर टोल प्लाजा पर हुए विवाद व मारपीट में टोल प्लाजा प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों पर थाना मसौली मे मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना मसौली मे तहरीर देते हुए नरही लखनऊ निवासी अधिवक्ता विवेक कुमार भट्ट पुत्र विजय कुमार भट्ट ने बताया कि शनिवार को मेरे दो पुत्र शौर्य भट्ट व वरुण भट्ट अपने मित्र मो. शाहिल से मिलने आये थे। मसौली चौराहा स्थित मयूर ढाबे पर खाना खाने के बाद वह घर वापस आ रहे थे। शहावपुर टोल प्लाजा पर शुल्क कटने के बाद भी गाड़ी पर बैरियर गिरा देने गाडी का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी शिकायत करने पर टोल प्लाजा प्रबंधक व उनके एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने शौर्य भट्ट, वरुण भट्ट व मो. साहिल की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वरुण के सिर पर गंभीर चोट आयी है। मसौली पुलिस ने...