देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। सिविल कोर्ट के अधिवक्ता संजय कुमार पांडेय ने नगर थाना में तीन नामजद व 12 अज्ञात के खिलाफ छिनतई, पिस्टल से जान मारने की धमकी देते हुए जानलेवा हमला का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। जिक्र है कि घटना 20 नवंबर की रात लगभग 8 बजे की है। वह कास्टर टाउन अवस्थित घर में फाइलों का अध्ययन कर रहे थे। तभी घर के बाहर लगभग 12 लोगों की भीड़ उत्पात करती दिखाई दी। दावा किया कि पियूष राउत, आजाद खान, बाबू उर्फ देवदत्त राय सहित अन्य लोग शामिल थे। आरोप है कि भीड़ गाली-ग्लौज करती रही और धमकी दे रही थी कि बम से उड़ा देंगे। शिकायत में कहा गया है कि अधिवक्ता जब बाहर निकले और विरोध किया, तो भीड़ ने घेर लिया और गले से लगभग 40 ग्राम सोने की चेन छीन ली। हंगामा सुनकर मोहल्ले के राजेंद्र प्रसाद साह और विवेक मिश्रा बाहर आए, जिसके ...