गाजीपुर, जून 4 -- जमानियां। कचहरी परिसर में अधिवक्ता के साथ अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को एक नामजद और एक अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में जुट गयी है। बरूईन गांव निवासी अधिवक्ता राम प्रकाश सिंह ने थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 26 मई को दोपहर करीब 2:30 बजे कचहरी परिसर के अंदर एक व्यक्ति ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। बताया कि किसी कार्यवश अपने टेबल से अनुपस्थित थे, तभी विजय चौधरी अपने एक अन्य साथी के साथ उनके बैग से पाँच महत्वपूर्ण मुकदमों की फाइलें निकाल कर फाड़ दीं और परिसर में फेंक दीं। इसके बाद मां-बहन की अशोभनीय गालियां देते हुए धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर एक नामजद विजय चौधरी निवासी लोदीपुर और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल कि...