रामपुर, मई 31 -- दो दिन पूर्व कोयला टोल प्लाजा पर कार सवार अधिवक्ता से टोल वसूली के दौरान टोलकर्मी द्वारा अभद्रता के मामले में थाना पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर आरोपी टोलकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। टाह खुर्द निवासी अधिवक्ता मनिन्दर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि 28 मई को सुबह करीब 10:40 बजे वह अपनी कार से कचहरी आ रहे थे। नेशनल हाईवे पर कोयला टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी द्वारा उनकी गाड़ी को आगे पीछे करवाने पर उन्होंने फास्ट टैग स्केनर को सही कराये जाने की शिकायत की तो मौके पर मौजूट टोल कर्मी उनसे ही अपनी कार में लगा फास्टटैग बदलवाने को कहते हुए अभद्रता करने लगा। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर आरोपी टोल कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी ...