प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। अधिवक्ता सुरक्षा विधेयक की मांग को लेकर गुरुवार को वकीलों ने सदर तहसील गेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ला तथा राष्ट्रीय महामंत्री अनिल तिवारी महेश के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। ज्ञानप्रकाश शुक्ला ने बताया कि अधिवक्ता सुरक्षा विधेयक को लेकर आगामी एक दिसंबर से शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान नई दिल्ली स्थित संसद भवन के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। राष्ट्रीय महामंत्री अनिल तिवारी महेश ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों और तहसील मुख्यालयों पर अधिवक्ताओं से सघन संपर्क कर आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर संजय ओझा, विकास मिश्र, अम्बुज कुमार शुक्ला, लोकेश ...