महाराजगंज, जनवरी 10 -- महराजगंज, निज संवाददाता। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएसन के बैनर तले निकली अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा शुक्रवार को दोपहर बाद वाराणसी, मिर्जापुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर होते हुए महराजगंज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा को लेकर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन भवन के परिसर में वकीलों में गर्मजोशी का माहौल दिखा। बार एसोसिएसन भवन के समक्ष प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा के सामने एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में एकजुट हुए अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सुरक्षा अनिनियम विधेयक को लेकर जमकर नारेबाजी की। वकीलों की हुई आमसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि संसद के नजदीकी बजट सत्र में केंद्र सरकार अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम का विध...