प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट से पैदल चलकर लखनऊ खंडपीठ के साथ ही कई जनपदों के अधिवक्ताओं का समर्थन लेने वकील पदयात्रा कर रहे हैं। अधिवक्ता सुरक्षा मांग के समर्थन में पदयात्रा का समापन लखनऊ में होगा। मंगलवार को प्रयागराज से लखनऊ तक जाने वाली अधिवक्ता सुरक्षा अधिकार पैदल यात्रा शहर पहुंची तो जूनियर बार के पूर्व अध्यक्ष रोहित कुमार शुक्ल, जूनियर बार के पूर्व अध्यक्ष मान सिंह, जूनियर बार के उपाध्यक्ष हरीश शुक्ल एवं अधिवक्ता डॉ.नीरज त्रिपाठी ने स्वागत किया। यात्रा के संयोजक अधिवक्ता देवधर तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता हित के लिए वह अधिनियम की मांग को लेकर पदयात्रा कर रहे हैं। अमेठी, रायबरेली के बाद लखनऊ पहुंचकर चार दिसंबर को मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा l यात्रा का स्वागत करने में विवेक दत्त मिश्...