प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 7 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। बार एसोसिएशन पट्टी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों कार्यकारी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को हुआ। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मोती सिंह रहे। बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, महामंत्री प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य को पद की शपथ एल्डर कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व बार अध्यक्ष राधा रमण मिश्र ने दिलाई। इस दौरान पूर्व मंत्री मोती सिंह ने कहा कि अधिवक्ता एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनें। मैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि पट्टी में अब ग्रामीण न्यायालय के बाद एडीजे कोर्ट की स्थापना जल्द ही कराई जाएगी। जबकि हाई कोर्ट के मुख्य अस्थायी अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल कहा कि अधिवक्ताओं का संगठन ही उनकी ताक़त है। मुख्य अतिथि सहित अन्य का स्वागत नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनि...