कौशाम्बी, जून 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जीवनगंज निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र सियाराम पटेल पेशे से अधिवक्ता हैं। वह जिला कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि 23 जून की सुबह वह कचहरी आए और बाइक परिसर में खड़ी कर न्यायालय के भीतर चले गए। इस दौरान चोरों ने बाइक पार कर दी। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर चरवा उत्तर थोक निवासी विनय कुमार ने बताया कि 21 जून को चोरों ने उसकी बाइक घर के समीप से गायब कर दी। इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...