देवरिया, जून 1 -- देवरिया, निज संवाददाता: शहर के गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के समीप अधिवक्ता व उनके भाई पर कुछ लोगों ने हमला बोल कर घायल कर दिया। इस मामले में बैंक कर्मचारी समेत नौ के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि देर शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। शहर के हनुमान मंदिर रोड के रहने वाले अविनाश राय दीवानी कचहरी में अधिवक्ता हैं। उनका कहना है कि 29 मई की रात उनके भाई अशोक राय ने फोन कर सूचना दिया कि वह गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के पास खड़े हैं। जहां उत्कर्ष बैंक का सेल्स मैनेजर योगेश सिंह शराब की नशे में उनसे उलझ रहा है। सूचना पर अधिवक्ता पहुंचे तो आरोपी ने इनके साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं, यह अपने भाई के साथ घर पहुंच गए, इस बीच आरोपी आठ लोगों के साथ उनके दरवाजे पर पहुंच कर भी हंगामा खड़ा किया। इस मामले ...