गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल ने शुक्रवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कुंवर पी.के. सिंह और एससीएसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी रहे। कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्ध कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। नेताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर व चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी तथा संचालन महानगर अध्यक्ष डॉ. रेखा चौधरी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। एडवोकेट ज्योति कसाना सहित कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रालोद की नीतियों के प्रसार का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...