जौनपुर, दिसम्बर 10 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हुबेदार पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को अधिवक्ता भवन में बैठक हुई। जिसमें अधिवक्ता संघ के चुनाव एवं आय व्यय आदि मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। एल्डर्स कमेटी का भी गठन हुआ। अधिवक्ता समिति का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। आगामी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पांच सदस्यीय एल्डर्स कमेटी का गठन हुआ। जिसकी देखरेख में चुनाव कराया जाएगा। दिनेश चंद्र सिन्हा अध्यक्ष, ब्रह्मदेव शुक्ला, यज्ञ नारायण सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, हरि नायक तिवारी सदस्य नामित किए गए। इसके साथ ही बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि पूर्व के महामंत्री अपने कार्यकाल के आय व्यय देगी। जिसको पांच सदस्यीय परीक्षण करेगी। बैठक में महामंत्री नंद लाल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव चौधरी, वरिष्ठ...