जौनपुर, जनवरी 29 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की समाज के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी है। समाज के गरीब, कमजोर जिनको पैसे के अभाव में न्याय नहीं मिल पा रहा है, उनकी मदद करना है। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट और अधिवक्ता कल्याण निधि पांच लाख रुपये कराने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने कहा कि जनता को न्याय मिले यह अधिवक्ताओं के माध्यम से ही संभव है। अधिवक्ताओं के हित, सम्मान की लड़ाई में हमेशा आपके साथ हूं। लेकिन आप अपनी एकता बनाए रखें। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने क...