हाजीपुर, फरवरी 26 -- हाजीपुर । निज संवाददाता केंद्र सरकार के प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से खुद को अलग रखा। विधिक संघ के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने शहर की सड़कों पर प्रतिरोध मार्च निकाला। अधिवक्ताओं ने कहा कि यह विधेयक देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा प्रहार है। अधिवक्ताओं का प्रदर्शन सिविल कोर्ट स्थित विधिज्ञ संघ भवन से निकला। विरोध मार्च में अधिवक्ता विरोध मार्च का बैनर लेकर चल रहे थे। वहीं सरकार के इस प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे। कचहरी से यह मार्च निकलने के बाद गांधी चौक, कचहरी रोड, रोजन्द्र चौक, सिनेमा रोड होते अनवरपुर तक गया। अधिवक्ताओं के विरोध मार्च में विधिज्ञ संघ के जिलाध्यक्ष शिवकांत झा, उपाध्यक्ष राज कुमार दिवाकर, पूर्व सचिव अध...