रुद्रपुर, फरवरी 20 -- सितारगंज, संवाददाता। बार एसोसिएशन सितारगंज ने गुरुवार को अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ सिविल न्यायालय परिसर में धरना दिया। अधिवक्ताओं ने विधेयक वापस लेने की मांग की। गुरुवार को अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दयानंद सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि संसोधन के जरिये अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इससे बड़े अपराधी व प्रभावशाली व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा लड़ने में अधिक्ता संकोच करेंगे। चेतावनी दी कि संसोधन विधेयक वापस होने तक आंदोलन किया जाएगा। यहां उपाध्यक्ष शक्ति प्रताप सिंह, सचिव महेंद्र चौधरी, उपसचिव प्रकाश पांडे, कोषाध्यक्ष रामबदन सागर, अमित रस्तोगी, मनोरमा गुप्ता, उर्मिला, रवि सागर, फहीम पटौदी, टीना सिंह, अफसर सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...