बिहारशरीफ, फरवरी 22 -- अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में एकजुट हुए जिले के वकील हड़ताल पर रोक अधिवक्ताओं के लिए खतरनाक : रणविजय सिंह कहा-वकीलों की आवाज दबाने की हो रही साजिश 24 को पटना में राज्यस्तरीय विरोध और विशेष परिचर्चा बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में शनिवार को नालंदा जिला अधिवक्ता संघ परिसर में अधिवक्ता कल्याण समिति की जिला कोर कमिटी की बैठक हुई। अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष रणविजय सिंह ने की। उन्होंने कहा कि यह विधेयक पूरी तरह गलत है और सभी अधिवक्ताओं को इसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विधेयक वकीलों की आवाज दबाने का प्रयास है। साथ ही, अदालतों में हड़ताल या बहिष्कार पर रोक लगाने के लिए प्रस्तावित धारा 35ए अधिवक्ताओं के लिए खतरनाक साबित होगी। विधेयक में कई महत्वपूर्ण और उपयोगी धा...