काशीपुर, फरवरी 20 -- वकीलों ने कहा, संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ है बिल तहसील में भी अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया काशीपुर, संवाददाता। अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 के विरोध में गुरुवार को वकीलों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने बिल वापस लिए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। तहसील में भी अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने कहा कि बिल संशोधन के नाम पर उनके हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही संवैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात किया जा रहा है। संशोधन बिल के विरोध स्वरूप अधिवक्ताओं ने आम सभाकर विरोध किया और बैनामों को पेपर लेस किए जाने पर आपत्ति जताई। विरोध करने वालों में बार एसो. अध्यक्ष अवधेश चौबे, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेंद्र चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, सौरभ शर्मा, हिमांशु बिश्नोई, सतपाल सिंह बल, दुष्यंत चौहान, रश्मि पाल, विजय सिंह...