आगरा, फरवरी 20 -- आगरा बार एसोसिएशन के सभागार में गुरुवार को सभा का आयोजन किया गया। बार काउंसिल ऑफ यूपी के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि किसी भी हालत में अधिवक्ता संशोधन बिल को पारित नहीं होने दिया जाएगा। बार काउंसिल इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में 25 को हड़ताल कर रही है। अधिवक्ताओं के हित में बार काउंसिल ऑफ यूपी उचित कदम उठाएगी। इससे पहले आगरा बार के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार, सचिव विनोद कुमार शुक्ला ने बार कांउसिंल ऑफ यूपी के पूर्व अध्यक्ष का स्वागत किया। संचालन संयुक्त सचिव देवेंद्र सिंह धाकरे ने किया। सभा को वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अरविंद मिश्रा, डॉ. हरीदत्त शर्मा, महताब सिंह, सीएल अरोरा, अरुण सोलंकी, अनिल तिवारी, दुर्गविजय सिंह भैया, वीरेंद्र सिंह कुशवाह, अनुपम भारद्वाज, हेमंत भारद्वाज आदि ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी...