संतकबीरनगर, फरवरी 20 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 लाए जाने से नाराज अधिवक्ताओं का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। मेंहदावल तहसील बार एसोसिएशन के नेतृत्व में सभी ने बैठक कर नाराजगी जताया। तहसील परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बैठक को सम्बोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता राम प्रसाद पाठक ने कहा कि अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 बर्दाश्त नही किया जाएगा। यह बिल अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन करने वाला है। केन्द्र सरकार पूरे देश के अधिवक्ता समाज का शोषण करने पर आमादा है। अधिवक्ता संशोधन बिल लाकर अधिवक्ताओं को दबाया नही जा सकता है। विरोध/प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को सचेत किया जा रहा है। यदि बिल को वापस नही लिया गया तो व्यापक आन्दोलन किया जाएगा। अधिवक्ता खुलकर भारतीय जनता पार्टी ...