देवरिया, फरवरी 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल को लेकर सोमवार को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। अधिवक्ताओं के हड़ताल पर होने के चलते न्यायिक कार्य ठप रहा और बिना न्याय के ही अधिवक्ताओं को बैरंग लौटना पड़ा। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरि, मंत्री अजय उपाध्याय, जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्र, मंत्री आनंद किशोर मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अलग-अलग बैठक की। अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार वकीलों को सुविधाओं के नाम कुछ नहीं दे रही है तो प्रस्तावित संशोधन बिल के द्वारा जेल में भेजने का कुचक्र किया जा रहा है। जिसका अधिवक्ता अंतिम दम तक विरोध करेंगे। तत्काल सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है तो अधिवक्ता आंदोलन को उग्र करेंगे और सड़क पर उतरेंगे। इस दौरान बृजेश दुबे, संजय चतुर्वेदी, मुकु...