सिद्धार्थ, फरवरी 25 -- सिद्धार्थनगर। अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 को वापस लेने की मांग को लेकर अधिवक्ता पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। मंगलवार को न्यायालय से प्रदर्शन करते हुए रजिस्ट्री कार्यालय पहुंच और वहां पर काफी देर तक प्रदर्शन करते रहे। उनका कहना है कि जब तक अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 वापस नहीं हो जाता है वह विरोध जारी रखेंगे। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन व रजिस्ट्री कार्यालय का घेराव करने के दौरान अध्यक्ष इंदु कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 अधिवक्ताओं के अधिकारों पर कुठाराघात है। इससे अधिवक्ताओं का कल्याण नहीं उनका नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने संशोधन बिल अपने मन से लाकर अधिवक्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सरकार को तत्काल अधिवक्ता संशोधन बिल व...