वाराणसी, फरवरी 21 -- वाराणसी, संवाददाता। अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में वकीलों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बनारस और सेंट्रल बार की ओर से प्रधानमंत्री के नाम संबंधित ज्ञापन एसीएम (द्वितीय) को सौंपा और पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। इसके पूर्व बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ता सेंट्रल बार के सभागार में एकत्रित हुए और जुलूस निकाला। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि उनके अधिकारों से छेड़छाड़ की गई तो वे इसे सहन नहीं करेंगे और मजबूरन आंदोलन का रुख अपनाएंगे। देशभर में केंद्र सरकार की ओर से 2025 में प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल के खिलाफ वकीलों का विरोध जारी है। केंद्र सरकार अधिवक्ता समाज को न तो पर्याप्त सुरक्षा और सुविधाएं उपलब्ध करा रही है और न ही उनकी आवाज को सुन रही है, बल्कि उनकी अभिव्यक्ति को दबाने की...