मिर्जापुर, फरवरी 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिला कोषागार एवं रजिस्ट्री कार्यालय का घेराव किया। उप निबंधन कार्यालय के घेराव के चलते रजिस्ट्री आदि के कार्य प्रभावित रहा। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर किए गए विरोध प्रदर्शन के नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे ने किया। प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को अपनी मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 के माध्यम से सरकार अधिवक्ताओं के गले में पट्टा बांधना चाहती है। जिसके पारित होने के बाद अधिवक्ताओं के मौलिक अधिकार, स्वतंत्रता और गरिमा पर विपरीत असर पड़ेगा। साथ ही केंद्र सरकार से संशो...