काशीपुर, फरवरी 20 -- बाजपुर। बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में नारेबाजी की और कार्य बहिष्कार कर अधिवक्ता संशोधन बिल पर आक्रोश दर्ज कराया। अधिवक्ताओं ने कहा कि बिल का विरोध किया जाएगा। बार अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल का विरोध हो रहा है क्योंकि ये बिल किसी भी तरह से अधिवक्ताओं के हित में नहीं है। कहा अगर कानून बन जाता है तो ये अधिवक्ताओं का गला घोंटने वाला कानून होगा। यहां पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, कुलवंत उप्पल, सोहन लाल गोयल, सूरज शर्मा, हीरा शर्मा, कुलवीर सिंह, मनीष सिंघल, अजीम अहमद, विकास कश्यप, सरफराज आदि रहे। 21 बीजेडपी 03 बाजपुर में गुरूवार को अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में एकजुट वकील।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...