रुद्रपुर, फरवरी 21 -- बाजपुर, संवाददाता। शुक्रवार को भी स्थानीय बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता कार्य बहिष्कार पर रहे। इन लोगों ने कोर्ट परिसर में धरना दिया और प्रदर्शन किया। साथ ही स्पष्ट कहा कि जब तक केंद्र सरकार अधिवक्ता संशोधन बिल को रद्द नहीं करती अधिवक्ता कार्य बहिष्कार रखेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब अधिवक्ताओं पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। उन्होंने कहा जब तक सरकार अधिवक्ताओं की मांगें नहीं मान लेगी अधिवक्ता कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता सोहन लाल गोयल ने कहा कि अधिवक्ताओं का गला घोंटने के लिए ये बिल लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लागू होने के बाद अधि...