अलीगढ़, फरवरी 23 -- - डीएम द्वारा ज्ञापन न लेने के मामले में उनकी कोर्ट का बहिष्कार रहेगा जारी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अधिवक्ता संशोधन बिल के प्रस्ताव को सरकार द्वारा वापस लेने के निर्णय पर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि अब कोई हड़ताल नहीं करेंगे। लेकिन, डीएम द्वारा ज्ञापन न लेने के मामले में उनकी कोर्ट का बहिष्कार जारी रहेगा। शुक्रवार को बिल के विरोध में वकीलों ने काली पट्टी बांधकर हड़ताल रखी थी। दीवानी से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां डीएम द्वारा बाहर आकर ज्ञापन न लेने पर उनका गुस्सा भड़क गया था। वापस आकर अधिवक्ताओं ने दीवानी के बाहर जाम लगा दिया। करीब एक घंटा प्रदर्शन किया था। डीएम का पुतला भी फूंका था। साथ ही डीएम न्यायालय का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ...