रामपुर, फरवरी 26 -- रामपुर। बार एसोसिएशन व लॉयर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे अधिवक्ता संशोधन बिल और चैंबर तोड़े जाने के प्रस्ताव के विरोध में दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहकर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन अपर जिलाधिकारी हेम सिंह को सौंपा। अधिवक्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि अधिवक्ता संशोधन बिल को तत्काल वापस लिया जाए और जो रामपुर बार एसोसिएशन के सामने जो वकीलों के चैंबर्स हैं उनको न तोड़ा जाए। प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के चैंबरों को तोड़कर उनके स्थान पर 12 कक्षीय न्यायालय कोर्ट बनाने का प्रस्ताव और अधिवक्ता संशोधन बिल लाने को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने बताया कि धरना एक मार्च तक जारी रहेगा, इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। धरना बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जाहिद अली व लायर्स एसोसिए...