रामपुर, फरवरी 26 -- शाहबाद। अधिवक्ता संशोधन बिल के खिलाफ वकीलों का आंदोलन लगातार तेज हो रहा है। मंगलवार को शाहबाद तहसील में वकीलों ने जुलूस निकाला। सांकेतिक हड़ताल भी रखी। पूर्वाह्न के वक्त बार अध्यक्ष तकरीरुर्रहमान एवं यूथ बार अध्यक्ष सतेंद्र यादव के संयुक्त नेतृत्व में वकीलों ने प्रदर्शन किए। न्यायिक कार्य से विरत रहकर संशोधित बिल को वापस लिए जाने की मांग की। कातिबों एवं स्टांप वेंडरों ने भी सहयोग प्रदान करते हुए कार्य पूर्ण रूप से बंद रखा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रामौतार सिंह यादव, यूथ बार के पूर्व अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, मुनेश यादव, नन्ने सिंह, कमलवीर सक्सेना, सत्यवीर सिंह, यूथ बार महासचिव निकिल कुमार, तब्बकुल हुसैन, निधि गोपाल यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...