पूर्णिया, फरवरी 23 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। बार एसोसिएशन के वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन बिल का विरोध जताते हुए 25 फरवरी को न्यायिक कार्यों से अलग रहने का निर्णय लिया। उस दिन यहां के कोई भी वकील कोर्ट के कामकाज में भाग नहीं लगे। वहीं सभी वकील काला बिल्ला लगाकर सड़क मार्च करेंगे। इसके बाद एक ज्ञापन जिलापदाधिकारी समेत राज्य के वरीय पदाधिकारियों को सौंपा जाएगा। इससे पहले शनिवार को इस मुद्दे पर वकीलों ने एसोसिएशन परिसर में बैठक की। जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी कर रहे थे। बैठक में सात अधिवक्ताओं को शामिल कर एक कमेटी बनायी गई जो प्रतिदिन इस अधिवक्ता संशोधन बिल की जानकारी लेंगे और आगे रणनीति को लेकर परामर्श देंगे। एसोसिएशन के सचिव सुमनजी प्रकाश ने बताया कि सामूहिक रुप से पारित निर्णय के आलोक पर 25 फरवरी को सभी ...