संभल, फरवरी 22 -- अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसील गेट पर अधिवक्ता संशोधन बिल को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर कहा कि अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 उन्हें किसी भी दशा में मंजूर नहीं है। तहसील बार एसोसिएशन व रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बिल को लेकर तहसील गेट पर इकट्ठा हुए। सभी ने बिल के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह को सौंपा। जिसके माध्यम से अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन कर नया कानून लाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 का ड्राफ्ट गया है। यह बिल पास होकर कानून में परिवर्तित हो जाएगा। इसमें कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं जो अधिवक्ताओं के हितों को प्रत्यक्ष रू...