मुजफ्फरपुर, अप्रैल 12 -- मुजफ्फरपुर। जिला कचहरी से लंबे समय से जुड़े वरीय अधिवक्ता संजय सिन्हा जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में महासचिव पद के लिए मैदान में उतरेंगे। इसकी घोषणा उन्होंने शुक्रवार को बार लाइब्रेरी बिल्डिंग स्थित नौ नंबर चैंबर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर की है। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से विधि पेशा से जुड़े हैं। जिला बार एसोसिएशन में लोकतंत्र की स्थापना, आय-व्यय में पारदर्शिता, बार एवं अधिवक्ताओं की प्रतिष्ठा आदि मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतर रहा हूं। हाजिरी सिस्टम को दुरूस्त कर लाभुकों को वाजिब हक दिलाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...