मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अधिवक्ता संजय कुमार वर्मा के निधन पर जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार को शोकसभा की। इससे पहले एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर ने की। इस दौरान शोक में सर्वसम्मति से न्यायिक कार्यों से अलग रहने का निर्णय लिया गया। उसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने कार्य ठप रखा। वकालतखाना ब्लॉक नंबर एक में दोपहर एक बजे शोकसभा कर दिवंगत संजय कुमार वर्मा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उनके चित्र पर अधिवक्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर एसोसिशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर, वरीय अधिवक्ता कुमोद सहाय, महासचिव सचिदानंद सिंह, उपाध्यक्ष केशव कुमार, विनोद कुमार, जयमंगल प्रसाद, संयुक्त सचिव सुशील कुमार सिंह, दीपक कुमार, विभूतिनाथ झा, कोषाध्यक्ष ...