बोकारो, जुलाई 15 -- जिला अधिवक्ता संघ 25-27 के लिए चुनाव का अधिसूचना जारी कर दिया गया है। चुनाव कमेटी मेंबर आरके राय ने सोमवार को ये अधिसूचना जारी किया। अधिसूचना के हिसाब से 17 से 23 जुलाई तक चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ता नॉमिनेशन फॉर्म खरीद सकेंगे। 20 से 24 जुलाई तक नॉमिनेशन भरा जा सकेगा। 25 जुलाई को स्क्रुटनी होगी, 26 जुलाई तक नाम वापस ले सकेंगे। 27 जुलाई को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। दो अगस्त को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा, तीन अगस्त को मतगणना पूरा कर चार अगस्त को विजय प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...