जौनपुर, मई 22 -- शाहगंज,हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अधिवक्ता संघ ने बुधवार को आपातकालीन बैठक करते हुए संघ के पूर्व महामंत्री पुष्पकांत यादव को अनुशासनहीनता के आरोप में दो माह के लिए निलंबित कर दिया। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। आरोप है कि बुधवार को संघ के न्यायिक कार्य से विरत रहने के प्रस्ताव की कापी न्यायालयों से उठाकर लेकर चले आए और अपमानजनक बातें भी कही। संघ के अध्यक्ष भोलेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने पुष्पकांत यादव के कृत्य को घोर अनुशासनहीनता बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। वक्ताओं ने कहा इससे संघ की गरिमा को ठेस पहुंची है। बैठक में पुष्पकांत से स्पष्टीकरण मांगते हुए दो माह के लिए निलंबित कर करने का निर्णय लिया गया। कहा गया है कि यदि दो माह में संतोष जनक उत्तर नहीं आता है तो बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयाग...