लखीसराय, दिसम्बर 11 -- अधिवक्ता संघ में चुनाव प्रक्रिया को लेकर आमसभा, कई बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा गुरुवार को एक महत्वपूर्ण आम सभा सह बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी चुनाव प्रक्रिया और उससे जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया और पटना से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में चुनाव संचालन के विभिन्न पहलुओं पर अपनी राय व्यक्त की। बैठक की शुरुआत संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया की रूपरेखा प्रस्तुत करने से हुई, जिसके बाद सदस्यों ने सुझावों और संभावित समस्याओं पर खुलकर चर्चा की। अधिवक्ताओं ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से कराना आवश्यक है, ताकि किसी भी तरह का भ्रम या विवाद उत्पन्न न हो।...