हरदोई, जनवरी 27 -- शाहाबाद। शाहाबाद अधिवक्ता संघ का वार्षिक चुनाव एल्डर कमेटी की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। अध्यक्ष गोविंद राम दीक्षित और अमित गुप्ता को महामंत्री चुने जाने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण बिहारी दीक्षित सहित कमेटी की पूरी टीम बीते एक सप्ताह से पूरी तन्मयता के साथ उक्त चुनावी प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी। इस बार अध्यक्ष पद के लिए बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे गोविंद राम दीक्षित, अवधेश नारायण पाठक और संत कुमार सिंह अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। सोमवार की शाम तीन बजे तक हुए मतदान के बाद कमेटी के जिम्मेदारों की देखरेख में मतगणना कार्य अंजाम दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...