फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 11 -- फर्रुखाबाद । विहिप, बजरंग दल के बाद अब अधिवक्ता संघ भी गरबा महोत्सव के विरोध में आ गया है। अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने डीएम से भेंट कर गरबा महोत्सव को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करायी। पूर्व में डीएन डिग्री कालेज में गरबा महोत्सव के आयोजन को लेकर प्राचार्य ने मनाही कर दी थी। प्राचार्य के मुताबिक कार्यकम की टिकट बेचे जाने को लेकर जानकारी आयी थी। इसी वजह से आयोजन की अनुमति नही दी गयी थी। शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा और मांग उठायी कि इस गरबा महोत्सव की आढ़ में कारोबार हो रहा है। लिहाजा अनुमति न दी जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...