भभुआ, दिसम्बर 3 -- कोर्ट परिसर के पुस्तकालय भवन और शेड में अधिवक्ताओं ने मनाई जयंती (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय भवन में बुधवार को भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी। वकीलों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ चौबे ने की। कार्यक्रम में दुर्गेश कुमार, अजीत कुमार, राजीव रंजन, राजेश्वर तिवारी, ददन सिंह आदि थे। कचहरी परिसर स्थित शेड में भी वकीलों ने प्रथम राष्ट्रपति की जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया। उनके तैलचित्र पर माल्र्यापण करते हुए कहा कि वह अधिवक्ता,पत्रकार व विद्धान थे। वह वर्ष 1950 से 1962 तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में काम किए। कार्यक्रम में अधिवक...