गढ़वा, अगस्त 20 -- खूंटी, संवाददाता। जिला अधिवक्ता संघ भवन में बुधवार को अध्यक्ष लाल रूपेंद्र नाथ शाहदेव की अध्यक्षता में आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा एक अधिवक्ता के साथ किए गए अशोभनीय व्यवहार पर गहन चर्चा हुई। संघ ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए विरोधस्वरूप एसडीओ के न्यायिक कार्य से अलग रहने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। साथ ही इस मामले की शिकायत उचित मंच पर करने का भी फैसला लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष गौतम सेन गुप्ता, सचिव बोयार सिंह नाग, कोषाध्यक्ष जुनुल होरो, उप सचिव अरुण कुमार सुरीन, वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मीकांत मिश्रा, सुरेंद्रनाथ गंझू समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। जानकारी कार्यकारिणी सदस्य केदार महतो ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...