जौनपुर, फरवरी 24 -- बदलापुर। तहसील अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए पहले दिन विभिन्न पदों के लिए छह अधिवक्ताओं ने नामांकन किया। चुनाव अधिकारी हरीलाल पाल, श्रीप्रकाश पांडेय औरा लालता प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, राजदेव यादव, महामंत्री पद के लिए विवेक पांडेय, खेताल यादव और जितेंद्र सिंह ने नामांकन किया। इसी तरह आडिटर पद के लिए राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने नामांकन किया है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 25 को भी नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। वैध प्रत्याशियों की घोषणा 27 को की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...