बिहारशरीफ, अप्रैल 8 -- अधिवक्ता संघ चुनाव : 6 का नामांकन रद्द, 3 पदों पर 11 निर्विरोध 10 पदों पर 26 के लिए 62 ने किया था नामांकन 7 पदों पर 15 के लिए 45 प्रत्याशी चुनावी दंगल में आज ले सकेंगे नामांकन वापस, 19 को मतदान तो 20 मतगणना फोटो : वकील वोटर : नालंदा जिला अधिवक्ता संघ परिसर में मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच करते चुनाव अधिकारी सुभाष चंद्र तिवारी व अन्य। बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। नालंदा जिला अधिवक्ता संघ का द्विवार्षिक चुनाव होने वाला है। इसके लिए सोमवार को 62 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। इसें छह प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द किया गया। इसके बाद तीन पदों पर 11 प्रत्याशियों का निर्विरोध चयन होना तय है। विभिन्न 10 पदों पर 26 के लिए 62 ने नामांकन किया था। अब मात्र सात पदों पर 15 के लिए 45...