बिहारशरीफ, अप्रैल 7 -- अधिवक्ता संघ चुनाव : 10 पदों पर 26 का होगा चयन, 62 ने किया नामांकन कड़ी सुरक्षा के बीच 19 को मतदान, तो 20 को आएगा परिणाम अध्यक्ष, महासचिव समेत 10 विभिन्न पदों के लिए 1017 मतदाता करेंगे मतदान फोटो : वकील वोटर : नालंदा जिला अधिवक्त संघ परिसर में सोमवार को नामांकन आवेदन लेते सहायक चुनाव अधिकारी अनिल कुमार सिंह। बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। नालंदा जिला अधिवक्त संघ का द्विवार्षिक चुनाव होने वाला है। इसके लिए सोमवार को प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें अध्यक्ष, महासचिव समेत 10 विभिन्न पदों के लिए 26 प्रत्याशियों को चयन किया जाएगा। इसके लिए 62 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। चुनाव अधिकारी सुभाष चंद्र तिवारी ने बताया कि आठ अप्रैल को नामांकन आवेदनों की जांच की जाएगी। कड़ी सुरक्षा के बीच 19 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। इसके ब...