समस्तीपुर, अप्रैल 10 -- दलसिंहसराय। अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार को महासचिव पद के उम्मीदवार शिवचन्द्र प्रसाद सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया। फलत: इस पद के लिये चुनावी मैदान में बच गये एकमात्र उम्मीदवार प्रभात कुमार चौधरी का निर्विरोध रूप से निर्वाचित होना तय हो गया है। हालांकि जीत का प्रमाण पत्र मतगणना प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही उन्हें दिया जायेगा। मुख्य चुनाव पदाधिकारी सह वरीय अधिवक्ता भुवन तिवारी ने बताया कि संघ के महासचिव, अंकेक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर एक-एक उम्मीदवार रहने से मतदान की नौबत नहीं आयी है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिये 16 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा। मतदान उपरांत मतगणना के साथ ही चुनाव परिणाम घोषित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...