गिरडीह, नवम्बर 23 -- गिरिडीह। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो गयी। विभिन्न पदों के लिए कुल 45 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। अंतिम दिन विभिन्न पदों के लिए 10 अभ्यथियों ने नामांकन का पर्चा भरा। निवर्तमान महासचिव चुन्नूकांत ने महासचिव पद, कोषाध्यक्ष पद के लिए मीरा कुमारी एवं अमित सिन्हा ने नामांकन भरा है। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए अमित सिन्हा के अलावा कई अन्य अधिवक्ताओं ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। बता दें कि जिला अधिवक्ता संघ के कुल 16 पदों के लिए 6 दिसंबर को 1032 अधिवक्ताओं द्वारा अपने मतदान का प्रयोग किया जायेगा। नामांकन की तिथि समाप्ति के बाद अब नामांकन पत्रों की जांच की बारी है। 24 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 25 नवंबर को नाम वापसी अंतिम तिथ...